दुर्ग। मंगलवार की शाम को वृषभ सिटी के सामने थाना पुलगांव क्षेत्र में एक कार में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ ग्रीन सिटी मे जय सुख की कार सीजी 07 एम ए 9197 में अचानक आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन कार्यालय को दी। मौके पर पहुंची टीम ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विजय चतुर्वेदी, धर्मेंद्र बंजारे, मोहन राव, रूपेंद्र, डीवहार ने आग बुझाई।