दुर्ग। शनिवार की सुबह मोहन नगर थाना के सामने स्थित बजाज लोन शाखा में वेल्डिंग कार्य के दौरान अचानक आग लग गई। समय रहते कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश यादव व आरक्षक शकील खान तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
