दुर्ग। ऑपरेशन मुस्कान के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 1 जुलाई से 21 जुलाई तक गुम बालक बालिका की दस्तयाब के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया गया था। वर्ष 2016 से गुमशुदा बालक को अभियान के तहत दस्तयात किया गया है।इस ऑपरेशन के तहत राज्य के भीतर एवं राज्य के बाहर कल 108 गुम बालक बालिका को अब तक दस्तयाब किया जा चुका है। गुम बालक बालिकाओं की पतासाजी के लिए पुलिस की टीम आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हैदराबाद, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पुणे, तमिलनाडु, चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली में भेजा गया था। गुम बालक बालिका को दस्तयाब करने में दुर्ग जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है वहीं बिलासपुर प्रथम स्थान पर है। अब तक कुल गुमशुदा का लगभग 30% बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा और यह आगे भी जारी
रहेगा।