दुर्ग। हरेली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने विशेष अभियान चलाया जिसके तहत आपका रिएक्ट के तहत 37 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है आरोपियों के पास से अंग्रेजी शराब 16 पावा देसी मदिरा मसाला 103 पावर देसी मदिरा प्लेन 99 कौवा एवं शराब बिक्री की रकम 2490 कुल कीमत 28180 रुपए को जप्त किया गया है पुलिस ने बताया कि त्योहार के समय सामाजिक तत्वों द्वारा लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग किए जाने की आशंका को देखते हुए