दुर्ग। आधी रात को पेट्रोल भराने वाहन लेकर पंप पर पहुंचे आरोपियों ने उधारी में पेट्रोल नहीं देने की बात को लेकर कर्मी से मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5),351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी डोमन कुर्रे ग्राम रसमड़ा स्थित भदोरिया पेट्रोल पंप में पिछले आठ सालों से कैशियर के पद पर काम कर रहा है। प्रतिदिन की तरह 19 जुलाई को भी वह अपने साथी सूरज यादव और दिनेश निषाद के साथ ड्यूटी पर था।रात्रि लगभग 2:00 बजे एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी में पेट्रोल भराने के लिए अज्ञात आरोपी आए और प्रार्थी से 50 रुपए का उधारी में पेट्रोल मांगा। जब प्रार्थी ने पेट्रोल डालने से मना किया तो चारों अज्ञात आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।