व्यवहार न्यायालय के कमरे में न्यायालय में प्रस्तुत कार के रूप में पदस्थ सोमनाथ ठाकुर द्वारा फांसी लगा लिए जाने वाले मामले में बुधवार को न्यायिक कर्मचारियों द्वारा मृतक को न्याय दिलाने के लिए उग्र कदम उठाया गया। छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ दुर्ग के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में न्यायिक महिला एवं पुरुष कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश लेकर सुबह 10.30 बजे दुर्ग न्यायालय की नई बिल्डिंग के सामने एकत्र हुए। इसके बाद कोतवाली थाना में पहुंचकर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस के अधिकारियों की समझाइश एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिए जाने के बाद कर्मी शांत हुए।
व्यवहार न्यायालय भिलाई 3 में न्यायिक अधिकारी सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा मृतक सोमनाथ ठाकुर को प्रताड़ित किए जाने की बात मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइडल नोट में सामने आने पर न्यायिक कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त
हो गया। बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ दुर्ग के अध्यक्ष मनोहर कुमार खड़गी, सचिव अजय कुमार साहू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कर्मी सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लेकर दुर्ग कोर्ट में एकत्र हुए। इसके बाद सैकड़ो की तादाद में कर्मचारी रैली के रूप में कोतवाली थाना पहुंचे और सोमनाथ ठाकुर को न्याय दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मनोहर कुमार खड़गी एवं सचिव अजय कुमार साहू ने कहा कि मृतक सोमनाथ ने सुसाइडल नोट में अधिकारी के बारे में लिखा है जिसकी प्रताड़ना के कारण उसने यह घातक कदम उठाया है।जो भी इसमें दोषी हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो सामूहिक अवकाश के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव कर्मचारियों द्वारा पारित किया जा चुका है। मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो, कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने कर्मचारी नेताओं से चर्चा की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि निष्पक्षता पूर्वक जांच की जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पुरानी भिलाई व्यवहार न्यायालय के कमरे में मंगलवार की सुबह न्यायिक कर्मचारी सोमनाथ ठाकुर 40 वर्ष निवासी रानी तराई ने फांसी लगा ली थी ।मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइडल नोट बरामद किया है। नोट में एक अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी हुई है। पुलिस के मुताबिक कई लोगों का कहना था कि वह काम के तनाव के चलते परेशान रहता था। इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
