दुर्ग। मोहन नगर थाना अंतर्गत अलग-अलग जगह खड़ी मोटरसाइकिल व स्कूटी की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही पीड़ित की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ऋषि सिंह संतरा बाड़ी गायत्री मंदिर के पास वार्ड नंबर 25 निवासी है और वह धमधा रोड बाईपास में हिंदुस्तान मोटर्स में ट्रक मैकेनिक का काम करता है। 20 जुलाई की रात को 10:30 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सी जी 07 ए जेड 8220 को अपने मकान के सामने सड़क के किनारे खड़ी कर दिया था और घर के अंदर चला गया था। दूसरे दिन सुबह देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत 10000 रुपए आंकी गई है। इसी तरह कांकेर से पढ़ाई करने के लिए दुर्ग आई स्टूडेंट की स्कूटी अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध
कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया सेजल पिद्दा एस टू एस
एकेडमी सेक्टर 10 भिलाई में नीट की कोचिंग कर रही है। 18 जुलाई की शाम को उसने अपनी स्कूटी सीजी 19 बी एल 3342 को कोचिंग से वापस आकर 8:00 बजे अपने पी जी मकान मालिक मीना अग्रवाल के घर न्यू दीपक नगर के सामने पार्किंग स्थल में खड़े कर घर चली गई थी। 19 जुलाई की रात को अज्ञात आरोपी ने उसकी पुरानी इस्तेमाल स्कूटी की चोरी कर ली। चोरी गए स्कूटी की कीमत 11000 रुपए आंकी गई है। दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुटी है।