दुर्ग। अटल आवास उरला में रहने वाला 14 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बालक घर के सामने खेलते खेलते अचानक लापता हो गया। बच्चों की मां की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। प्रार्थिया ने आशंका जताई है कि उसे कोई अपने साथ लेकर चला गया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया पिंकी गिरी अटल आवास उरला निवासी है। उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि 7 जून की दोपहर को 12:00 उसका 14 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बालक कहीं चला गया है, उसके बाद से वह वापस नहीं आया है।उसे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाबालिक बेटे को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।