दुर्ग। ग्राम गनियारी चौक में पाल किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सामानों एवं रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राजेंद्र धनकर ने शिकायत दर्ज कराया कि 16 जुलाई को रात 11:00 बजे उसने अपनी दुकान का शटर बंद कर ताला लगाकर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि किराना दुकान का शटर टूटा हुआ है। दुकान के बाहर जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था वह टूटा हुआ है। दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान सिगरेट 40 पैकेट, गुटका 12 पैकेट, गुड़ाखू दो पैकेट, बाहर का दो सीसी टीवी कैमरा नहीं था। वहीं गल्ले में रखे 3000 रुपए भी गायब थे।