दुर्ग/ कलेक्टर सभाकक्ष में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 योजना अंतर्गत जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अभिषेक कुमार जायसवाल द्वारा एजेण्डावार जानकारी प्रस्तुत की गई। जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गयी।
पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर एजेण्डावार समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अभिषेक कुमार ने द्वितीय माह अप्रैल 2025 से जून 2025 आदिवासी विकास, उप पुलिस अधीक्षक एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसुचित जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण एवं उन पर की गई कार्यवाही व लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने को कहा। बैठक में समाज कल्याण उप संचालक श्री ए.पी.गौतम, उद्यान उप संचालक श्री नारायण सिंह, विशेष लोक अभियोजन उपसंचालक श्रीमती अनुरेखा सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (आजाक), सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।