दुर्ग। ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने दुकान के गहने एवं नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305( ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया की प्रार्थी देवेंद्र सोनी कुरूद थाना जामुल निवासी है। उसकी स्वास्तिक नगर उरला में महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। 16 जुलाई की आधी रात को अज्ञात आरोपी ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद दुकान में रखे गहने एवं नगदी रकम की चोरी कर ली। आरोपी ने लगभग 85000 रुपए कीमत के गहने एवं 8000 रुपए नगद की चोरी की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।