दुर्ग। प्लॉट नंबर 7, स्ट्रीट नंबर 6, पंचशील कॉलोनी बोरसी निवासी श्रीमती परियारथु राजम्मा(84) धर्मपत्नी जी पोन्नापन का निधन 17 जुलाई को हो गया। उनका अंतिम संस्कार 18 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे रिसाली मुक्ति धाम में किया जाएगा। वे अजीता श्याम, अनिल, अजय की माता थी।