दुर्ग। घर के सामने खड़ी एक्टिवा को आरोपी ने आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते एक्टिवा जलकर खाक हो गई। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 326 (एफ) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया वैशाली रामटेके गंजपारा पुलगांव नाका चौक एचपी गैस एजेंसी के बाजू रहती है। उसके नाम से एक्टिवा वाहन सीजी 07 सी वाई 0204 है। 14 जुलाई को उसने अपनी एक्टिवा को घर के सामने खड़ी की थी। रात लगभग 11:30 बजे पड़ोसियों की आवाज से वह बाहर निकली तो देखी कि स्कूटी में आग लगी हुई है। किसी तरह प्रार्थिया ने आग बुझाने का प्रयास किया। एक पड़ोसी ने प्रार्थिया को बताया कि राज सोनी गाड़ी को जलाकर भागा है।इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अमन ठाकुर पिता दिलीप ठाकुर ने उसे बताया कि गाड़ी जलने के कुछ समय पहले अमन ठाकुर और राज सोनी के बीच गंज मंडी चौक में विवाद हुआ था, जिसमें राज सोनी ने अमन ठाकुर को बोला था कि तेरी गाड़ी जला दूंगा और उसने आकर प्रार्थिया की गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।