दुर्ग। दोनों पैर से विकलांग भीख मांग कर गुजारा करने वाले प्रार्थी की इलेक्ट्रिक विकलांग साइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी विकास चौहान ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दोनों पैर से विकलांग है और उसे 4 वर्ष पूर्व जिला पंचायत दुर्ग के द्वारा इलेक्ट्रिक विकलांग साइकिल दी गई थी, इसमें घूम-घूम कर वह भीख मांगता है। 8 जून को उसके इलेक्ट्रिक विकलांग साइकिल की बैटरी उतर जाने से रात 8:30 बजे साइकिल को उसने ग्रीन चौक के पास सुभाष भवन के सामने खड़ा कर दिया था और वहीं पास में बने चबूतरे में सो गया था। जब सुबह उठकर देखा तो उसकी इलेक्ट्रिक विकलांग साइकिल गायब थी। चोरी गए साइकिल की कीमत 10,000 रुपए आंकी गई है।