दुर्ग। प्यार मोहब्बत के चक्कर में जेठानी पर पति द्वारा पैसा लूटाने से मना करने पर आरोपी पति ने जेठानी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। इससे पीड़िता को चोटे आई। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 115 (2),296,3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता रिया सोनकर रामनगर उरला चौक के पास रहने वाली है। पिछले 8 माह से उसके पति रवि सोनकर एवं उसकी जेठानी दिव्या के मध्य प्यार मोहब्बत चल रहा है।उसका पति रवि दिव्या को आए दिन पैसे देता रहता है। पीड़िता अपने पति को पैसा देने से मना करती रहती है। इस बात को लेकर 8 जुलाई की सुबह 8:30 बजे उसका पति एवं जेठानी रामनगर उरला गौरा चौरा के पास घर में आए और कहा कि तू पैसा देने से मना करने वाली कौन होती है। यह कहकर उसका पति रवि एवं दिव्या दोनों गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।