दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय रायपुर नाका दुर्ग के वेबसाइट को हैंक किए जाने को लेकर कुलपति के निज सचिव ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने बताया कि प्रार्थी युगल किशोर ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात लगभग 8:00 बजे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय रायपुर नाका दुर्ग के वेबसाइट को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हैंक कर लिया गया था जिसे आधे घंटे में रिस्टोर कर लिया गया। वेबसाइट को हैंक किए जाने पर जांच एवम उचित कार्रवाई किए जाने का निवेदन किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 66 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।