शंकर नगर वार्ड 11 की गली नंबर 3 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक मिनेश देवांगन को सांप ने काट लिया। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद आशीष चंद्राकर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांप पकड़ने वाले रेस्क्यू टीम को बुलाया और युवक को उनके परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वार्ड पार्षद की इस तत्परता ने युवक की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वार्ड पार्षद ने वार्ड वासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अंधेरे और खतरनाक जगहों पर न जाने दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उनसे संपर्क करें।
स्थानीय लोगों ने शासन से मांग की है कि एक रेस्क्यू नंबर जारी किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं में तुरंत मदद मिल सके। इस घटना ने वार्ड पार्षद की जिम्मेदारी और स्थानीय लोगों की जागरूकता का एक अच्छा उदाहरण पेश किया है।
