दुर्ग। घर से निकल कर रोड पार कर रही प्रार्थी की दादी को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे महिला को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कृष्णा टांडी की दादी लयो बाई नायक घर के पास कुट्टी पशु आहार दुकान के सामने वार्ड नंबर 22 धमधा नाका कैलाश नगर दुर्ग में सड़क पार कर रही थी। तभी मोहल्ले में ही रहने वाला आकाशदीप अपनी मोटरसाइकिल को काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लयो बाई नायक को ठोकर मार दी। इससे लयो बाई के सिर, कमर, हाथ में चोटे आई और उसे इलाज के लिए जामुल अस्पताल धमधा नाका लेकर ले जाकर भर्ती किया गया।