बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमावर्ती नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली स्नाइपर व डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को मार गिराया गया। मारे गए नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पीएलजीए बटालियन नंबर-01 की कंपनी नंबर-02 में सक्रिय था।
मुठभेड़ के दौरान मिला नक्सली शव और भारी मात्रा में सामान
मुठभेड़ 4 जुलाई से लगातार चली, जिसमें डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202 व 210, सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। तलाशी के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई। मौके से एक 303 रायफल, एके-47 की मैग्जीन सहित 59 जिंदा कारतूस, कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, रेडियो, माओवादी पिट्ठू व दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई।
कई बड़ी घटनाओं में रहा शामिल
सोढ़ी कन्ना टेकलगुड़ियम क्षेत्र में सक्रिय था और वह धरमारम कैंप पर हमले सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। वह सीसीएम माड़वी हिडमा का करीबी सहयोगी था और बटालियन में स्नाइपर के रूप में कार्य करता था।
18 महीनों में 415 हार्डकोर नक्सली ढेर
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 और 2025 के 18 महीनों में अब तक कुल 415 हार्डकोर माओवादी मारे जा चुके हैं। यह आंकड़ा सुरक्षा बलों की मजबूत रणनीति, अदम्य साहस और जनसमर्थन का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और दुर्गम इलाकों के बावजूद सभी सुरक्षा बल जैसे DRG, STF, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF और बस्तर फाइटर्स मिशन को पूरी निष्ठा से अंजाम दे रहे हैं।
