बाल देव की प्रसन्नता से मिलती है शांति- सुरी

शासन के द्वारा शाला युक्तियुक्तकरण के बाद 500 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय में स्थान बनाने वाला शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मेड़ेसरा ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोजन को विद्यालय छात्रों के ठहराव एवं दर्ज संख्या में वृद्धि के लक्ष्य को लेकर सिद्धार्थ सिंह भुवाल संकुल समन्वयक ने क्रियान्वयन किया।
श्री अचल सूरी स्मृति नगर भिलाई निवासी ने अपनी पत्नी नेहा सूरी, पुत्र शब्द सूरी के साथ विद्यालय पहुंचकर अपने पिता स्वर्गीय श्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सूरी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर लगभग 450 छात्र-छात्राओं को केला, सेवफल, नाशपाती एवं मिठाईयों का वितरण किये । विद्यालय के प्रधान पाठक अमरलाल केसरा ने सूरी परिवार का परिचय करवाकर गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और न्योता भोजन को शाही भोजन के रूप में लगभग 450 छात्रों के लिए ₹32000 का फलों- मिठाईयां वितरण करने के लिए आभार ज्ञापित किये । दानदाता अचल और नेहा सूरी ने बाल देवो को फल वितरित करते हुए बच्चों की प्रसन्नता-मुस्कुराहट को देखकर आत्मिक शांति मिलने की बात कही एवं भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिए।


संकुल समन्वयक सिद्धार्थ भुवाल ने कहा कि सरकार मध्याह्न भोजन के द्वारा छात्रों को गरम पौष्टिक आहार की व्यवस्था करता है । लेकिन समाज के सक्षम जागरूक दानवीरों द्वारा मौसमी फल मिठाइयों का वितरण करने से छात्र प्रत्यक्ष फलों, मिठाइयों से परिचित होकर उनके स्वाद का अनुभव करते हैं एवं रसोइयों को न्योता भोजन के लिए अतिरिक्त समय देकर मेहनत नहीं करना पड़ता और पालक भी अपने पाल्य को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए न्योता भोजन में मिलने वाले व्यंजनों फलों का उदाहरण देते हैं । जिससे छात्र की उपस्थिति में बढ़ोतरी हो रही है । प्रधानपाठक अमर लाल केसरा एवं सुनील बंछोर ने इस आयोजन के लिए शाला परिवार की ओर से सूरी परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपद अध्यक्ष लिमन साहू ने न्योता भोजन मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना में सूरी परिवार की सहभागिता के लिए धन्यवाद दिये एवं शिक्षक गणों को प्रति सप्ताह न्योता भोजन कराने के लिए जन भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किये ।कार्यक्रम का संचालन मंजू सिंह द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम की पूर्व सरपंच ज्योति साहू, पालकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं- मंजू सिंह, रचना शर्मा, रूबी अधिकारी, संगीता देशलहरा, प्रीति वर्मा, रेखा तिवारी,कमल किशोर ध्रुव, ईश्वरी ठाकुर, भूषण साहू, पुष्पलता साटकर, रुक्मणी सोनी, हेमलता सिंह, वरूणा ताम्रकार आदि की विशेष उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *