दुर्ग।प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हज़रत किबला जलालुद्दीन खिज रूमी शाह र.अ. की दरगाह शरीफ केलाबाड़ी में मोहर्रम शरीफ के इस मौके पर अनेक कार्यक्रम क्रियान्वित होगें।
4 जुलाई की दोपहर 3 बजे से औरतों की मिलाद शरीफ होगी। 5 की रात को 8 बजे से दरगाह शरीफ से बाजे अखाडे के साथ कसारीडीह जाकर आलम लाने की रस्म अदा की जाऐगी।6 को सुबह 9 बजे से कुरान ख्वानी होगी। दोपहर करीब 3 बजे से ताजिया अखाड़ा, बाजा व लंगर के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा।