डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर रिजवी का किया गया सम्मान

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर रिजवी का सम्मान आंचलिक सामाजिक कार्यकर्ता भिलाई- दुर्ग द्वारा उनके नेहरू नगर निवास में किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से दुर्ग सांसद विजय बघेल मौजूद थे। सभी सदस्यों के साथ मिलकर विजय बघेल ने शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर डॉ रिजवी को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर रिजवी ने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं अपनी मरीजों की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने सबसे एक जुट होकर रहने एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात कही। श्री बघेल सहित सब लोगों ने डॉक्टर रिजवी के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन कन्नौजे ने किया और डॉक्टर्स डे की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती बीना भट्टाचार्य, सुमन कन्नौजे, रीता दास, एस एन बिश्वास, आरपी बिंदु , नेतराम अग्रवाल, नरेश खोसला, बिमान भट्टाचार्य, जाविद हसन, ए के माहोर, एसके बंदोपाध्याय, अंतर्यामी नायक ,के एफ एंथोनी, एन के अचीन, विशाल नायर, रामसमूज, गोविंद पाल, योगेंद्र साहू, वीपी राजपूत, चितरंजन, संजीत मंडल, शिव शंकर साहू, शेरे बशीर, दिनेश मिश्रा, ओपी वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *