दुर्ग। दोस्त का जन्म दिन मनाने पहुंचे युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना टेडेसरा राजनांदगांव का है। मृतक युवक रिसाली स्थित मैत्री नगर का रहने वाला है। सोमनी थाना के जांच अधिकारी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि नेशनल हाईवे में स्थित टेडेसरा में अपना ढाबा है। जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत तिवारी नामक युवक दोस्त का जन्म दिन मनाने पहुंचा था। इस दौरान सभी अपने -अपने घर निकल गए लेकिन देर रात होने पर ढाबा बंद होने वाला था तभी खाना खाकर प्रशांत वाशबेसिन में हाथ धो रहा था। इस दौरान मोपेड सवार पांच युवक रुआबांधा से खाना खाने अपना ढाबा में पहुंचे। तभी प्रशांत के हाथ का पानी आरोपी युवक पर छिटक गया। आक्रोश में आकर युवकों ने चाकू से प्राशांत पर जोरदार हमला कर फरार हो गए। गंभीर अवस्था में उसके दोस्तों ने उसे उपचार के लिए भिलाई अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की रात 2 बजे की है। देर रात होने पर आरोपी युवकों ने ढाबा संचालक से खाना का डिमांड किया था। रात होने पर आरोपी युवकों को खाना नहीं दिया।