दो दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ

दुर्ग। दो दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 व 22 जून को साहू सदन ब्रह्माकुमारी भवन के पास केलाबाड़ी में किया जा रहा है। इस दौरान कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा विभिन्न रोजगारों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 व 22 जून को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस संबंध में जीविका स्व सहायता समूह बोरसी की अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू ने बताया कि प्रथम दिन 21 जून के मुख्य अतिथि दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव होंगे। अन्य अतिथियों में सरस्वती बंजारे अध्यक्ष जिला पंचायत, डॉक्टर मानसी गुलाटी समाज सेविका,श्याम शर्मा सभापति नगर पालिका निगम दुर्ग, नंदलाल साहू जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ, कौशल साहू अध्यक्ष बोरसी कसारीडीह मंडल भाजपा दुर्ग, यतीश साहू जिला समन्वयक जिला साहू संघ दुर्ग, योगेश सोनकर अध्यक्ष श्री किसान उत्पादक संगठन, सुनील साहू छात्रावास अधीक्षक साहू सदन दुर्ग, अनुराग लाल राप्त्य राज्य प्रमुख साथी बाजार होंगे।
इसी तरह दूसरे दिन 22 जून के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग महापौर अलका बघमार होगी।अन्य अतिथियों में सुनील अग्रवाल आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग सुरेंद्र कौशिक जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती रजनी विजय बघेल समाजसेविका सुश्री पायल जैन समाज सेविका अजय चौधरी संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला दुर्ग होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *