दुर्ग। प्रार्थिया को मायके जाना भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया श्रीमती रिंकी सिंह मकान नंबर 496, वार्ड नंबर 59 हरी नगर दुर्ग निवासी है। 11 जून को उसके पति मनीष सिंह उसे मायके लेकर कैलाश नगर दुर्ग गए हुए थे। मायके में उसे छोड़कर वह वापस अपने घर हरी नगर आ गए थे ।12 जून को सुबह उसके पति अपने काम से रायपुर चले गए थे। 13 जून की रात 10:30 बजे जब वह वापस आए तो देखे कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। बेडरूम में रखी आलमारी खुली पड़ी हुई थी। अलमारी में रखे सोने का एक मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट सहित तीन चैन, दो सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली तीन जोड़ी ,सोने की बच्चों के कान की बाली दो जोड़ी, सोने का एक लॉकेट, चांदी का बच्ची की पायल एक जोड़ी, चांदी की एक जोड़ी बिछिया एवं नगदी रकम 40000 रुपए अज्ञात आरोपी चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।