बास्केटबॉल का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भिलाई के सेक्टर टू स्थित स्वर्गीय राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बास्केटबॉल का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और बास्केटबॉल की बारीकियां सीखीं। इनमें से कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण पदक भी जीते हैं।

शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य व्यक्ति:

बास्केटबाल समर कैंप के समापन अवसर पर विशेष अथिति के रूप में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल, साजी थॉमस (कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ) धीरज गोयल (संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ), परमिंदर सिंह ग्रेवाल, नरेंद्र बंछोर (अध्यक्ष ऑफिसर्स क्लब एसोसिएशन (बीएसपी ), आर एस गौर (अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल कोच एवं चेयरमैन सलेक्शन कमिटी) जसवंत सिंह खालसा (सचिव गतका एसोसिएशन ) अमृत पाल सिंह, मिथलेश सिंह ठाकुर (राष्ट्रीय कोच बीएसएनअल) जया रेडी, तिरुमल राव, रोहित पटेल (राष्ट्रीय कोच) उपस्थित थे।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बच्चों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को प्रमोट कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *