दुर्ग। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड भिलाई 3 में महिला समूह के सदस्यों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोन, आर डी, और प्रीपेमेंट के पैसे का गबन करता था। आरोपी ने 75 हितग्राहियों से 7,73,588 रुपए का गबन किया था। प्रार्थी भुवनेश्वर कुंजाम भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड भिलाई 3 का शाखा प्रबंधक है। आरोपी संगम मैनेजर गोविंद राम यादव थाना डोंगरी पाली द्वारा महिला समूह के सदस्यों के लोन, आरडी,प्रीपेमेंट तथा किस्त भुगतान की राशि 7,73, 588 रुपए का गबन कर धोखाधड़ी किया था। शिकायत के बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए थाना डोंगरी पाली, जिला सारंगढ़, बिलाईगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार किया है।