दुर्ग। साढ़े पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले नाबालिग के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के परिजनों ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि 13 वर्षीय नाबालिग आरोपी पीड़ित परिवार के बगल में ही रहता है 16 में शुक्रवार को बच्ची मोहल्ले की दुकान में कुछ सामान खरीदने गई हुई थी इस दौरान उसका आरोपी भी खड़ा हुआ था। वहां से उसने बच्ची को बहला फुसला कर अपने घर लेकर गया। घर लौटने पर मां को परेशान हो रही बच्ची पर कुछ संदेह हुआ तो उसने बच्ची से पूछताछ की। तब बच्ची ने बताया कि उसके चाचा ने उसके साथ गलत हरकत की है। तब परिवार वालों को जानकारी हुई कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 65 (2), 4-6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी कक्षा सातवीं में गया है। बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। नाबालिग के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मोहन नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व 6 साल की मासूम का उसके ही चाचा ने अपहरण कर बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी थी। उस मामले का आरोपी जेल निहित है।