बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देते हुए युवती के साथ कई सालों से लगातार दैहिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ युवती ने पदमनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(ढ), 313 के तहत अपराध दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आमिर सिद्दीकी 35 वर्ष पिता मोहसिन सिद्दीकी निवासी कान्ट्रेक्टर कॉलोनी विशाल मेगा मार्ट मार्ग,
चंद्रा मौर्या टॉकीज के पास सुपेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी से उसकी पुरानी जान पहचान थी। करीबी दोस्ती होने के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ वर्ष 2015 से 2025 तक शारीरिक संबंध बनाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने बताया कि इस दौरान युवती गर्भवती हो गई थी, तब आरोपी ने एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात भी करवाया था। इसके बाद जब युवती ने उसे पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया था। परेशान होकर पीड़िता ने पदमनाभपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।