दुर्ग। नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई शनिवार को किया जाएगा इस लोक अदालत में सुनवाई एवं निराकरण के लिए 15,000 से अधिक मामले रखे गए हैं। वर्ष 2025 की दूसरी लोक अदालत जिला न्यायालय दुर्ग, परिवाद न्यायालय, श्रम न्यायालय दुर्ग, स्थाई लोक अदालत तथा किशोर न्याय बोर्ड, तहसील व्यवहार न्यायालय पाटन, भिलाई तीन व धमधा में आयोजित की जाएगी। इस लोक अदालत में आपसी राजी नामा योग्य आपराधिक मामले, सिविल मामले, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित मामले,परिवार न्यायालय में पारिवारिक विभाग के प्रकरण, श्रम न्यायालय के प्रकरण, स्थाई लोक अदालत में जनो उपयोगी सेवा से संबंधित प्रकरण व राजस्व से संबंधित लगभग 15637 मामले एवं बैंक, वित्तीय संस्था, विद्युत, दूरसंचार, नगर निगम के बकाया राशि से संबंधित प्रकरण प्रस्तुत किए जाएंगे। लोक अदालत में सनी के लिए कुल 29 खंडपीठ का गठन जिला एवं सत्य न्यायाधीश दुर्गा के निर्देश पर किया गया है।