दुर्ग नगर निगम में एक अजीब मामला देखने को मिला जब नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले निगम परिसर में ही अपना अस्थाई रूम बना कर चटाई पर बैठ गए दरअसल पिछले दिनों एमआईसी सदस्यों को उनका कक्ष दिया गया,, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने भी कक्ष की मांग की थी l वही महापौर के द्वारा नेता प्रतिपक्ष को आश्वासन भी दिया गया था कि आगामी दिनों में उनके लिए कक्ष की व्यवस्था की जायगी लेकिन उस बात को लगभग 1महीने का समय बीत गया और नेता प्रतिपक्ष को कमरा नहीं दिया गया l

जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने पार्किंग की जगह में दरी बिछाकर उसे ही अपना कमरा बनाया और कहा की अब इसी स्थान पर बैठकर जनता की समस्या सुनेंगे l आपको बता दे निगम परिसर के पार्किंग ग्राउंड में नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने अस्थाई कक्ष मे पूजा कर निगम परिसर के कर्मचारियों को मिठाई भी खिलाई l
बाइट, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले