दुर्ग।मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमधा नाका ओवर ब्रिज के पास सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे हाईवा ने जेके लक्ष्मी सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बस को टक्कर मार दी। इस घटना में बस सवार तीन लोगों को चोंटे आई हैं। जिनका इलाज दो अलग-अलग अस्पताल में जारी है। मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
जिला पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि देर रात जेके लक्ष्मी सीमेंट की बस दुर्ग आ रही थी। धमधा नाका ओवर ब्रिज के पास अज्ञात हाईवा चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को टक्कर मार दी। इस घटना में बस सवार भास्कर साहू निवासी राजहंस कैंप संजय नगर दुर्ग, योगेश्वर देवांगन ग्राम बासीन एवं तरुण वर्मा आदित्य नगर दुर्ग को चोंटे आई थी,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसमें तरुण वर्मा का इलाज आरोग्यम अस्पताल दुर्ग में चल रहा है,वहीं भास्कर एवं योगेश्वर देवांगन जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है। घटना के बाद से ही हाईवा चालक वाहन के साथ फरार हो गया।
