दुर्ग। मंगलवार की दोपहर में रजिस्ट्री ऑफिस के पास धारदार कटर नुमा चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि रजिस्ट्री ऑफिस के पास एक युवक हाथ में धारदार लोहे का कटरनुमा चाकू लेकर घूम रहा है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी दीपेश उर्फ आयुष दीप 19 वर्ष निवासी उत्कल कॉलोनी गंजपारा दुर्ग को पकड़ा। उसके पास से धारदार चाकू जब्त किया गया है।