दुर्ग। दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर सिंधी कॉलोनी जा रही युवती को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे पीड़िता को सिर, हाथ, पैर आदि में चोटे आई। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।जानकारी के मुताबिक नेहा सचदेव सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग निवासी है और वह अधिवक्ता है। उसकी महाराजा चौक में कपड़े की दुकान भी है। 23 अप्रैल को वह रात में दुकान को बंद कर अपनी स्कूटी सीजी 07 बी के 7371 से अपने घर सिंधी कॉलोनी दुर्ग जा रही थी। रात लगभग 10:30 बजे नाना नानी पार्क के पास एसपी बंगले के सामने पहुंची थी कि मोटरसाइकिल बजाज पल्सर सीजी 07 एल एल 2878 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी।