दुर्ग। म्यूल बैंक खाता धारक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते मे कुल 89,300 रुपए अवैध साइबर ठगी की रकम होना पाया गया है। आरोपी रितेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
29 जनवरी को रेंज साइबर थाना दुर्ग में एक मामले में पुलिस की टीम जांच में लगी हुई थी जिसमें भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामनगर सुपेला भिलाई के 11 बैंक धारकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कार्रवाई की जा रही थी। विवेचना के दौरान पूर्व में तीन म्यूल बैंक खाता धारकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। विवेचना में म्यूल बैंक खाता धारक रितेश कुमार साहू पिता गणेश साहू 24 वर्ष निवासी साक्षरता चौक कैंप 1 थाना छावनी के उक्त खाते में कर्नाटक से ऑनलाइन फ्रॉड का कंप्लेंट होना ज्ञात हुआ था। रितेश साहू के बैंक खाता का अवलोकन करने पर उक्त खाते में 11 बार में कुल 89,300 रुपए फ्रॉड की रकम ट्रांजैक्शन होना पाया गया है।