दुर्ग। मोहन नगर थाना अंतर्गत सिकोला भाटा मार्केट में गांजा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया है। Accu को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिकोला भाटा मार्केट में दो महिला बड़ी मात्रा में थैली में भरकर गांजा रखे हुए हैं और ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। मौके पर पहुंची accu टीम ने प्रियंका ठाकुर पति दीपक ठाकुर तथा सोनिया चौहान पति मुकेश चौहान दोनों निवासी सिकोला भाटा को पकड़ा। इनके पास से साढ़े तीन किलो गांजा तथा 9300 रुपए नगद बरामद किए हैं। सूत्रों से इस मामले में संलिप्त दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है।यह लोग कहां से गांजा ला रहे हैं और कहां-कहां बेचते हैं इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। चंद्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व में भी बड़ी मात्रा में गांजा मोहन नगर पुलिस ने बरामद किया
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी बड़ी मात्रा में गांजा पुलिस ने बरामद किया था और आरोपियों के घर सहित चल अचल संपत्ति को जब्त किया था।
मोहन नगर थाना के सामने नशीली दवाइयों की हो रही थी बिक्री
कुछ दिन पहले मोहन नगर थाना के सामने नशीली दवाइयों की बिक्री करते हुए आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने किया था गिरफ्तार..
