पैदल जा रहे युवक को मनीष ट्रेवल्स की बस चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे युवक को चोटे आई और उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पदमनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बांसपारा निवासी नितिन यादव 33 वर्ष बुधवार की शाम लगभग 7:30 बजे बस स्टैंड के पास से पैदल घर जा रहा था। इस दौरान वह रोड पार कर रहा था उसी समय मनीष ट्रेवल्स की बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह दूर जा गिरा और उसे सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।
