दुर्ग। घर के सामने गाड़ी खड़े करने की बात को लेकर आरोपियों ने प्रार्थिया से मारपीट की। इससे प्रार्थिया को चोटे आई। प्रार्थिया की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि हरना बांधा निवासी श्रीमती रेखा रंगारी मजदूरी का काम करती है। 17 मार्च की रात 9:30 बजे वह अपने घर के सामने रोड पर पानी फेंकने आई हुई थी। उसी समय मोहल्ले मे रहने वाली पुजा रंगारी, वैशाली रामटेके एवं एकता श्रीवास्तव आए और उससे कहा कि घर के सामने सड़क के किनारे गाड़ी क्यों खड़े किए हो। तब पीड़िता ने कहा कि वह गाड़ी अपने घर के सामने खड़ी की है तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो। यह सुनकर तीनों एक राय होकर पीड़िता के साथ जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की।