दुर्ग। जिला पंचायत सदस्य मे हारने की बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष में मारपीट हो गई। दोनों की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
विद्युत ठेकेदारी का काम करने वाले ग्राम सिरसा खुर्द निवासी विक्रांत अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 6 मार्च की दोपहर को पंचायत भवन जेवरा के बगल में योगेश पांडेय के ऑफिस में अपने निजी कार्य से आया हुआ था। वहां पर राहुल यादव भी आया हुआ था। विक्रांत अग्रवाल ने राहुल यादव से कहा कि मुझे जिला पंचायत सदस्य में हरा दिए हो, तुम्हारा साथ विट्ठल भी दिया है। यह कहने के बाद विक्रांत रज्जाक खान को छोड़ने उसके घर रवेली डीह चला गया था। उसे छोड़कर वापस योगेश पांडेय के ऑफिस में आया। उसी समय आरोपी राहुल और विट्ठल प्रार्थी का कॉलर पकड़ कर हाथ मुक्के से मारपीट किए। इसी दौरान उनके साथी भुनेश्वर यादव भी आ गया और उसने भी मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। विक्रांत अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विट्ठल यादव ,राहुल यादव, भुनेश्वर यादव के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।
इसी तरह राहुल कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह पंचायत भवन जेवरा में योगेश पांडेय के ऑफिस के पास खड़ा हुआ था। उसी समय आरोपी विक्रांत अग्रवाल ने आकर उसके साथ मारपीट की। राहुल कुमार यादव की शिकायत पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।