पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर चौकी पहुंचे ग्रामीण

दुर्ग। पुलगांव थाना के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत ग्राम जेवरा के सरपंच दिनेश नागवंशी के भतीजे देवशरण रघुवंशी की दुकान में हुई आगजनी की घटना को लेकर लोगों ने जेवरा सिरसा चौकी का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं, पूर्व सरपंच और पंचों ने सरपंच पर गलत बयान बाजी करने और पुलिस पर लचर कार्रवाई का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक 3 मार्च की देर रात देवशरण नागवंशी की दुकान में तीन नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिसमें किराना सामान, जनरल सामान, जड़ी बूटी का सामान, काउंटर आदि जलकर खाक हो गया था। उसी दिन देवशरण के चाचा धनेश नागवंशी ने सरपंच पद का शपथ लिया था। इन लोगों ने अपने बयान में कहा था कि गांव के ही कुछ लोगों ने दुश्मनी के चलते उनकी दुकान में आग लगाई थी। इस बयान के बाद सरपंच पद के लिए खड़े अन्य दावेदारों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है। गांव के पूर्व सरपंच प्रशांत कुमार गौतम गांव के सैकड़ो लोगों के साथ पंचायत भवन पहुंचे थे। इसके बाद सभी लोगों ने जेवरा सिरसा चौकी का घेराव कर दिया ।लोगों का आरोप था कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के दिखाई देने के बाद भी उन्हें पकड़ नहीं पा रही है, इसका फायदा उठाकर वर्तमान सरपंच राजनीति कर रहे हैं। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *