भोपाल/उज्जैन। आखिर ऐसा क्या हुआ की राजधानी भोपाल आए गृहमंत्री अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय को याद किया और वे स्टेट हैंगर पर प्रकट हो गए और फिर दोनों के बीच 20 मिनट तक गुफ्तगू हुई। अचानक हुई इस भेंट ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा गर्म हो गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट सम्मेलन भोपाल में पधारे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के बाद प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर एवं कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को याद किया इसके बाद श्री विजयवर्गीय ने भी प्रकट होकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात से प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर शायद कोई चर्चा की गई हो। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तारीफ कर राजनीतिक चर्चा को हवा दे दी है। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने जब कैलाश विजयवर्गीय को याद किया जब वे भोपाल से रवाना होकर बाहर हो चुके थे लेकिन वह बाद में वे आनन-फानन में मिलने के लिए अचानक स्टेट हैंगर आए और बड़े नेताओं के मौजूदगी के बीच अलग से मुलाकात की, स्टेट हैंगर पर दोनों नेताओं के बीच गुफ्तगू ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट भोपाल मैं आए दोनों केंद्रीय मंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय को महत्व दिए जाने के बाद सीयासी गर्मी के पारे ने गति पकड़ी है।

रिपोर्ट :- संवाददाता, मध्यप्रदेश