साहिवाल पशुओं की नीलामी सूचना

साहिवाल पशुओं की नीलामी सूचना सर्व जन सामान्य को सूचित किया जाता है कि ग्राम अंजोरा, दुर्ग के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित डेयरी इकाई (बुल मदर एक्सपेरिमेंट फॉर्म) में नियमित समय अंतराल में पशुओं की छटनी की जाती है। इस तारतम्य में उक्त डेयरी फार्म के विभिन्न वर्गों के साहिवाल पशुओं जैसे दुधारू गाय, सुखी गाय, गाभिन गाय, कलोर गाय, नर वत्स, मादा वत्स की नीलामी दिनांक 27 फरवरी 2025 एवं 28 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 से बजे किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सभी इच्छुक पशुपालक/कृषक उक्त नीलामी तिथियों में अपनी सहभागिता प्रस्तुत का स्वेच्छानुसार नीलामी अनुरूप निर्धारित दर पर पशु क्रय कर सकते है। क्रेताओं को कुछ दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है जैसे शासन द्वारा मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की छाया प्रति) पशुपालक अथवा पंजीकृत पशु व्यापारी होने का प्रमाण पत्र एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के पालनार्थ वचन पत्र। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 9329020291, 6267993671, 8517057027, 8839181001 स्थान:- बुलमदर एक्सपेरिमेंट फॉर्म पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *