दुर्ग। घर में ताला लगाकर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जाना पीड़िता को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि करंजा भिलाई निवासी अनीता उर्फ माया पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह खेती किसानी का काम करती है। 12 फरवरी की सुबह 11:30 बजे घर में ताला लगाकर गांव के जनपद सदस्य प्रत्याशी पूर्णिमा वर्मा के चुनाव प्रचार में गई हुई थी। जब चुनाव प्रचार कर वह शाम 5:00 बजे घर वापस आई तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा टिका हुआ था। बिस्तर तथा अन्य सामान बिखरा हुआ था। तकिया के नीचे से एक नग सोने की चैन, एक सोने का लॉकेट, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी चांदी की पायल जो कि एक सफेद पॉलिथीन में लपेटी हुई थी, को चोर चोरी कर ले गया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।