विजयी प्रत्याशियों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से मिलकर आभार व्यक्त किया

दुर्ग।स्थानीय चुनाव में भाजपा के खेमें में जीत की बड़ी खुशी आई है कुछ स्थानों को छोड़कर सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत हासिल किया है।
स्थानीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष,सरपंच , पंच नवनिर्वाचित प्रत्याशियों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से उनके निज निवास में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और इस जीत के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया । विधायक ललित चंद्राकर ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उनसे पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया ।जनता के विश्वास और आशीर्वाद से नवचयनित प्रतिनिधियों का यह नया सफर क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहेगा। सभी के साथ मिलकर समाज हित के कार्यों को गति देने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया।
समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और सभी का स्नेहिल सहयोग, समाज की सेवा में निरंतर ऊर्जा और प्रेरणा देता है।
विधायक ललित चंद्राकर के निवास में मुलाकात करने वाले में,नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू,पार्षद केवल देवांगन, जितेंद्र निर्मल निशा सोनी बाबा वर्मा अन्नपूर्णा पटेल संगीता धुरंधर देवेंद्र ठाकुर प्रकाश बिजोरा नारायण पटेल बाबा वर्मा अमित वर्मा सरपंच युगल किशोर चंद्राकर राजू ओमेश्वर यादव, खिलेश्वर साहू रामावतार यादव,खूबचंद नेताम, निर्मला मानिकपुरी, गणेश ठाकुर, सरोज ठाकुर, कुंती बाई ठाकुर, अनीता निषाद, भारती यादव, दुलेश्वरी साहू, वामन निर्मलकर,लोचन प्रसाद साहू,अनिल साहू, जयंती साहू, रविशंकर साहू, ओंकार साहू, राजकुमारी साहू,भूषण यादव, देवसिंग तुलसी,भूषण ठाकुर, सुनीता ठाकुर,गीता ठाकुर, विष्णु जोशी, ललिता पाटिल,देवकी धंधोरी, इंद्राणी यादव,रवि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *