किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

The Real India – Durg

दुर्ग। भिलाई नगर थाना अंतर्गत हुडको रेलवे पटरी के पास झाड़ियां में एक नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची भिलाई नगर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के मुताबिक घर में विवाद होने के बाद किशोरी ने यह प्राण घातक कदम उठाया है।


बुधवार की दोपहर को हुडको रेलवे पटरी के पास स्थित झाड़ियों में एक किशोरी ने फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि किशोरी रायपुर नाका उड़िया बस्ती निवासी सुशीला पटनायक 17 वर्ष है। पुलिस ने सुशीला के परिजनों को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि सुशीला का घर में मंगलवार की शाम को कुछ विवाद हो गया था। परिवार वालों से डांट फटकार मिलने से वह नाराज थी और मंगलवार की रात 10 बजे घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। परिवार वालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिल पाई थी। परिजनों ने उसकी हत्या होने की भी आशंका जताई है जिस पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। भिलाई नगर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर मुआयना किया इसके बाद शव को नीचे उतरा और पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *