दुर्ग/मोबाइल मेडिकल युनिट एम.एम.यु 01 टीम द्वारा आज निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित वृद्धा आश्रम, गोकुल नगर,पुलगांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया । वृद्धा आश्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहाँ युनिट की मेडिकल ऑफिसर डॉ. भावना सिंह द्वारा सहजतापूर्वक सभी वृद्धजनों का आवश्यक जांच (बी. पी, शुगर) कर उचित दवाइयां उपलब्ध करवाया एवं स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी सबसे सांझा की।
वृद्धाआश्रम में निवासरथ माधुरी गुप्ता जी ने बताया मोबाइल मेडिकल यूनिट के आने से हमे प्राथमिक उपचार हमारे आश्रम में ही हमे प्राप्त हो रही है, बी. पी , शुगर और जोड़ों में दर्द के लिए दवाइयां हमे निःशुल्क प्रदान की जाती है, जिससे रोजमर्रा की तकलीफ से राहत मिल जाती है।वृद्धा आश्रम में निवासरथ वृद्धजनों के स्वास्थ्य को देखते हुए शासन की महत्वकांशी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना तहत मोबाइल मेडिकल युनिट द्वारा प्रति माह दो शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हर 15 दिवस में सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।शिविर पर उपस्थित
डॉक्टर – डॉ. भावना सिंह
ए.पी.एम – मनीष यादव
नर्स – श्रीमती पूनम दुबे
लैब टेक्नीशियन – रेशमा निर्मलकर,फार्मासिस्ट – प्रियांशु चंद्राकर सहित आदि मौजूद रहे।
