स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय दुर्ग मे वार्षिक उत्सव

दुर्ग।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय दुर्ग में 24 दिसंबर को वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ललित चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के तौर पर जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीतला ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं पूजन से किया गया।साथ ही राजकीय गीत का गायन छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य विकास पंचाक्षरी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। विधायक द्वारा अपने भाषण में विधार्थियों में एकाग्रता कर्मठता और ध्येय की आवश्यकता पर बल दिया गया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताए श्री बंजारे ने कहा कि वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों के छिपी प्रतिभा उभर कर आती है। महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा स्वरूप पुरस्कार वितरण विधायक ललित चंद्राकर ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में रूद्राक्ष के पौधे भेंट किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बीसीए थर्ड ईयर के छात्र वेदांश ने महारथी कर्ण के संवादो को बेहतरीन अदायगी से प्रस्तुत किया। सोनाक्षी, श्रिया,महक ने मनमोहनक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक कुमारी छाया साहू ने किया। आयोजन के संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक श्रीमती कल्पना पांडेय शुक्ला, डाॅ हेमा कुलकर्णी , डाॅ स्वाति तिवारी, विश्वनाथ ताम्रकार,कु श्वेता साव, डाॅ संदीप कुमार, कु अतिथि सिंह , श्रीमती रितिका अवस्थी,कु रेशमा वर्मा,कु विधा वर्मा एवं समस्त कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया। बड़ी संख्या में छात्र छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *