दुर्ग। सिकोला बस्ती स्थित सुलभ शौचालय में घुसकर जबरन तोड़फोड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मोहन नगर थाना में अपराध दर्ज किया गया है। श्रीमती सीता टंडन की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी जय प्रकाश कुर्रे के खिलाफ धारा 3, 296(3),324(3),351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 15 सिकोला बस्ती की रहने वाली श्रीमती सीता टंडन तनुजा महिला स्वयं सहायता समूह में सदस्य है और उनके समूह के द्वारा सिकोला बस्ती के सुलभ शौचालय का मेंटेनेंस एवं संचालन किया जाता है। 22 दिसंबर की रात 9:30 बजे मोहल्ले का ही रहने वाला आरोपी जयप्रकाश कुर्रे उर्फ गोल्डी सुलभ शौचालय में लगे एक वाश बेसिन, नल एवं पाइप को तोड़फोड़ कर नुकसान कर दिया। जब प्रार्थिया ने उसे मना किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।