हमले से पीड़ित को आई गहरी चोट,कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती

भिलाईनगर। दुर्ग जिले में कटरबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को नेवई थाना अंतर्गत मोटर साइकिल मांगने को लेकर एक रिटायर्ड सीआईएसएफ (व्हीआर) जवान पर दो युवकों ने मिलकर कटर से हमला कर दिया। इधर बचाव में पीड़ित ने हवाई फायरिंग की। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि स्टेशन मरोदा निवासी राकेश सिंह भदौरिया (40 वर्ष) सीआईएसएफ की नौकरी से व्हीआर ले लिया है। शनिवा की शाम 5 बजे उसके घर दो युवक आप और मोटर साइकिल मांगने लगे। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया औ दो युवकों ने राकेश पर कटर से हमल कर दिया। पीड़ित बचाव के लिए अपने पास रखे गन से हवाई फायरिंग की। इसके बाद दोनों वह से भाग गए। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया। सूचन मिलने पर नेवई पुलिस ने इस मामले क गंभीरता से लेते हुए आरोपी दो युवकों क हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
