दुर्ग। मोबाइल व पर्ची के माध्यम से सट्टा का कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6-7 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि बघेरा में पानी टंकी के पास वार्ड नंबर 56 में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी खिला रहा है ।मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी ऋषभ उर्फ ऋषि ठाकुर 22 साल निवासी डॉक्टर सुधा देशमुख के घर के पास वार्ड नंबर 56 बघेरा को हिरासत में लिया ।तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में से एक मोबाइल दो सट्टा पट्टी पर्ची तथा 5000 रुपए मिले। पुलिस ने गवाहों के सामने उक्त सामान को बरामद किया। पुलिस ने चेक किया तो मोबाइल में व्हाट्सएप पर अंकों के सामने रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी खेलने का पूर्ण विवरण मिला। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मोबाइल व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिलाता है। पुलिस ने सट्टा पट्टी रेडमी कंपनी का मोबाइल पर नगदी रकम को जप्त किया है।